बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी मोहल्ले में सोमवार की रात अपराधियों ने बस स्टैंड के ठेकेदार को गोलियों से भून डाला. ठेकेदार को तीन गोली मारी गयी. इलाज के क्रम में देर रात उनकी मौत हो गयी. मृतक ठेकेदार नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ला निवासी हरेंद्र सिंह जिले के चर्चित ठेकेदार छोटे सिंह के करीबी थे. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे और ठेकेदार का मोबाइल मिला है.
मंगलवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही लोग भड़क उठे और सड़क पर उतर गये. गुस्साये लोगों ने बस स्टैंड के समीप शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इससे बाइपास रोड पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा और वाहनों की कतार लग गयी.
प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे लोग हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने और ठेकेदार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल मौके पर पहुंचे, पर लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में डीएसपी शैशव यादव पहुंचे और समझा कर लोगों को शांत