मृत महिला पहुंची थाने, बोली दारोगा जी मैं जिंदा हूं
Advertisement
सर! मैं मरी नहीं,जिंदा हूं
मृत महिला पहुंची थाने, बोली दारोगा जी मैं जिंदा हूं जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की घटना बक्सर : दारोगा जी मैं मरी नहीं, अभी जिंदा हूं. यह कहना था कि दहेज के लिए हत्या कर दी गयी ममता कुमारी का. उसने सोमवार को औद्योगिक थानाध्यक्ष से कुछ इसी अंदाज में अपने […]
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की घटना
बक्सर : दारोगा जी मैं मरी नहीं, अभी जिंदा हूं. यह कहना था कि दहेज के लिए हत्या कर दी गयी ममता कुमारी का. उसने सोमवार को औद्योगिक थानाध्यक्ष से कुछ इसी अंदाज में अपने जिंदा होने की गुहार लगा रही थी.
मृत ममता कुमारी को देख पुलिसवाले भी कुछ देर के लिए चौंक गये. वहीं, मृत महिला को जिंदा लौटने की सूचना पर उसे देखनेवालों की भीड़ लग गयी. बाद में महिला के बयान पर पूरा माजरा साफ हुआ. बाद में पुलिस ने महिला का कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की रहनेवाली ममता कुमारी के भाई नवोतम कुमार द्वारा मार्च माह में अपनी बहन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कहा गया था कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही थी. इस बीच सोमवार को ममता सकुशल लौट गयी. इसी क्रम में वह सोमवार की सुबह थाने पहुंची और बोली की साहब मैं अभी जिंदा हूं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करा दिया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिर किन कारणों से उसकी हत्या की गलत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement