सदर अस्पताल में प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मचारी.
Advertisement
मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया धरना
सदर अस्पताल में प्रदर्शन करते स्वास्थ्य कर्मचारी. बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें जिले के सभी एएनएम और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने भाग लिया़ बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री […]
बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें जिले के सभी एएनएम और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने भाग लिया़ बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने कहा कि लंबित वेतन का भुगतान करने, चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने, एसीपी का लाभ देने समेत पांच मांगों को सिविल सर्जन के समक्ष रखा गया, जिससे सिविल सर्जन ने भी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए अश्वासन दिया़
जिला मंत्री आनंद सिंह ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि जिले में बाढ़ की स्थित को देखते हुए सभी कर्मचारी बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लग जाएं और किसी तरह की कोताही न बरते़ं उन्होंने कहा कि करीब आठ माह से कर्मियों को वेतन नहीं मिला है़ ऐसे में कर्मियों को जीवनयापन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ मौके पर नित्यानंद, सुरेंद्र प्रसाद, गुंजन कुमार, पूजा कुमारी, संजू कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement