उपभोक्ताओं के मन में सुलग रहे सवाल
Advertisement
बैंक प्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर संदेह
उपभोक्ताओं के मन में सुलग रहे सवाल डुमरांव : प्रखंड के पुराना भोजपुर स्थित को -ऑपरेटिव बैंक में लाखों रुपये के धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने पूर्व शाखा प्रबंधक रामजी सिंह पर नया भोजपुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी आरोपित […]
डुमरांव : प्रखंड के पुराना भोजपुर स्थित को -ऑपरेटिव बैंक में लाखों रुपये के धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने पूर्व शाखा प्रबंधक रामजी सिंह पर नया भोजपुर ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है़ सैकड़ों उपभोक्ताओं को डूबते पैसे की कसक व आरोपित की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा बरती जा रही कोताही से कई सवाल पैदा हो रहे हैं.
पीड़ित उपभोक्ताओं के मन में सवाल खटक रहा है कि अधिकारी ऑडिट के बाद भी मौन क्यों थे़ इस हेराफेरी का असली चेहरा कौन है़ क्या फाइलों को दबाने की तैयारी चल रही है़ आखिरकार पुलिस प्रशासन भी नरमी क्यों बरत रही है़ क्या पुलिस पब्लिक मैत्री का रिश्ता टूट रहा है़ इन सवालों का जवाब के उलझनों में उपभोक्ताओं की धड़कने तेज हो गयी है़ं
आरोपित के घर नहीं पहुंची पुलिस
बैंक घोटाले के आरोपित पूर्व प्रबंधक का आवास नगर पर्षद क्षेत्र के गोशाला रोड में स्थित है, लेकिन इतने दिनों बाद भी आरोपित को तलाश करने पुलिस अब तक उसके आवास पर नहीं पहुंची़ पुलिस का मानना है कि आरोपित फरार है़ मोहल्लावासियों की मानें, तो गबन का आरोपित आये दिन मोहल्ले सहित घरों में देखा जाता है़
मानसिक यातना से गुजर रहे हैं उपभोक्ता : मानसिंक यातना से गुजर रहे सैकड़ों गरीब उपभोक्ता अपने डूबते पैसों की मिलने की आस में आज भी टकटकी लगाये हुए है़ं पुराना भोजपुर गांव के इनरी देवी, रामेश्वर, रामएकबाल सहित अन्य ने बताया कि उम्मीद को लेकर दर्जनों उपभोक्ता मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाये थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच में तेजी आयी और 26 जुलाई 16 को स्थानीय थाने में मामला दर्ज हुआ, लेकिन इतने दिनों बाद भी इस मामले का खुलासा प्रशासन नहीं कर पाया़
जल्द ही होगी गिरफ्तारी
आरोपित जल्द ही जेल के सलाखों में होगा़ पुलिस इस मामले में अनुसंधान का कड़ाई से पालन कर रही है़ साथ ही आरोपित को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है़
कमलापति सिंह, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement