Advertisement
डुमरांव विधायक ददन पहलवान को बक्सर कोर्ट से मिली राहत
21 सितंबर तक सुनवाई टली, 22 को होगी केस की सुनवाई बक्सर, कोर्ट. मारपीट के मामले में बक्सर कोर्ट से डुमरांव विधायक ददन पहलवान को एक बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने विधायक के समयावेदन को स्वीकार करते हुए 21 सितंबर तक सुनवाई टाल दी है. 22 को केस की सुनवाई होगी. शुक्रवार को खचाखच […]
21 सितंबर तक सुनवाई टली, 22 को होगी केस की सुनवाई
बक्सर, कोर्ट. मारपीट के मामले में बक्सर कोर्ट से डुमरांव विधायक ददन पहलवान को एक बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने विधायक के समयावेदन को स्वीकार करते हुए 21 सितंबर तक सुनवाई टाल दी है. 22 को केस की सुनवाई होगी. शुक्रवार को खचाखच भरे न्यायालय में पहलवान की तरफ से समयावेदन को संचालित करते हुए आपराधिक मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव पूजन लाल ने बहस करते हुए यह दलील दिया कि इससे संबंधित एक आवेदन पटना उच्च न्यायालय में लंबित है.
अत: उन्हें न्याय हित में उन्हें एक समय दिया जाये. वहीं, विपक्षी के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करते हुएन्यायालय से टाइम न देने की बात कही. दोनों पक्षों के दलील को सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम आरएनएस पांडेय ने पहलवान के समयावेदन को स्वीकार करते हुए 22 सितंबर को सुनवाई की तारीख सुनिश्चित की. बताते चलें कि राजद नेता रामजी यादव ने ददन पहलवान के साथ अन्य कई लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement