बक्सर : जिले के सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज धूम-धाम से कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्य कार्यक्रम किला मैदान में आयोजित होगा. इस वर्ष किला मैदान में डीएम रमण कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. जिले के प्रभारी मंत्री इस बार किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे. शहर में कुल 11 स्थानों पर डीएम झंडोत्तोलन करेंगे. डीपीआरओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएम छोटका नुआंव स्थित महादलित टोले में भी झंडोत्तोलन करेंगे.
उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे स्कूली बच्चे प्रभात फेरी लगायेंगे. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन के बाद जिला अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद जिले में मैट्रिक एवं इंटर के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 12 बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा दोपहर 2 बजे से फैंसी मैच शुरू होगा. स्थानीय नगर भवन में शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें 17 कार्यक्रमों की सूची तैयार हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये कुल 27 जगहों को चयनित कर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी समेत पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.