29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली का पानी जाता है घरों में

शहर का आदर्श नगर वार्ड नंबर 11 में पड़ता है. इस वार्ड की लोगों की कई तरह की समस्याएं हैं, पर सबसे ज्यादा जो परेशान करनेवाली समस्या है, वह है सड़क की. रविवार के दिन जब प्रभात खबर की टीम आदर्श नगर में पहुंची, तो लोगों ने नाली, जर्जर बिजली के खंभे व सड़क को […]

शहर का आदर्श नगर वार्ड नंबर 11 में पड़ता है. इस वार्ड की लोगों की कई तरह की समस्याएं हैं, पर सबसे ज्यादा जो परेशान करनेवाली समस्या है, वह है सड़क की. रविवार के दिन जब प्रभात खबर की टीम आदर्श नगर में पहुंची, तो लोगों ने नाली, जर्जर बिजली के खंभे व सड़क को लेकर अपनी परेशानी को बताया. लोगों का कहना था कि नगर पर्षद सिर्फ टैक्स लेने का हाल जानता है, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता़

बक्सर : शहर का आदर्श नगर वार्ड नंबर ग्यारह का हिस्सा है. यहां की सड़क काफी गड्ढे में थी. सड़क पक्की थी, पर इससे कोई फायदा नहीं था.गड्ढे में रहने के कारण जलजमाव और घरों में नाली का पानी प्रवेश कर जाता था. इसकी शिकायत लोगों ने नगर पर्षद से कई बार की, पर कोई फायदा नहीं हुआ,
तब लोग अजीज आकर खुद के पैसे से सड़क पर ईंट और मिट्टी डाल कर ऊंचा किये. फिलहाल, सड़क तो ऊंची हो गयी है, जिससे जलजमाव से निजात मिली है, पर सड़क पूरी तरह ऊबड़-खाबड़ होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. लोग बताते हैं कि नाली का निर्माण भी लोगों ने ही किया था. ऐसे करने में करीब 80 हजार रुपये तक खर्च हो गया. अब सवाल यह है कि एक तो नगर पर्षद को लोग टैक्स देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस टैक्स के एवज में नप से कोई लाभ भी इन्हें नहीं मिलता है.
यह हाल केवल आदर्श नगर का ही नहीं है, बल्कि इस वार्ड में पड़नेवाले समाहरणालय रोड स्थित इंडियन बैंक के पास के कई घरों का भी है. यहां भी नाली का पानी घर में प्रवेश कर जाता है. यहीं हाल आचार्य नरेंद्र देव स्कूल के समीपवाले घरों का भी है. आदर्श नगर में एक विद्युत पोल है, जो काफी झुक गया है. यह कभी भी गिर सकता है. आदर्श नगर के ठीक मोड़ पर ही एक ट्रांसफॉर्मर लगा है, जिसमें करेंट आता है,
जिसमें पिछले दिनों एक गाय और बकरी सट कर मर गयी थी. एक राहगीर भी इसकी चपेट में आया था, पर संयोगवश उसकी जान बच गयी. इस मुहल्ले के एक स्कूल संचालक ने इसकी शिकायत डीएम से भी की थी. डीएम ने इसके समाधान के लिए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा था, पर समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया. वार्ड की आबादी करीब आठ हजार है और वोटर तीन हजार. हालांकि वार्ड पार्षद इन समस्याओं को लेकर कई बार नप के खिलाफ आंदोलन भी किये हैं. लोग बताते हैं कि वार्ड में डस्टबीन भी नहीं है. वहीं, एलइडी लाइट भी नहीं है.
वार्ड नंबर 11 की बदहाल सड़क पर जमा बारिश का पानी.
हमलोगों ने खुद के खर्च से बनवायी सड़क व नाली
नगर पर्षद अपने कामों को ठीक से नहीं कर रहा है. विभाग को टैक्स दिया जाता है, पर कोई फायदा नहीं है. विभाग को वार्ड का हमेशा निरीक्षण कराना चाहिए.
शिव चंद सिंह
मुहल्ले में जलजमाव हो जाता है, जिसके कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसकी शिकायत कई बार पार्षद और विभाग से गयी है,पर कोई फायदा नहीं हुआ.
राकेश कुमार दुबे
मुहल्ला में एलइडी लाइट भी नहीं है. शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. बारिश के दिनों में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वार्ड में हर जगह एलइडी लाइट लगनी चाहिए.
सुरेंद्र दुबे
कई महीने से विद्युत पोल खराब है. पोल में करेंट आता है. इसकी शिकायत भी बिजली विभाग से की गयी है, पर अब तक कुछ नहीं हो पाया. पता नहीं आगे क्या होगा. इस संदर्भ में वार्ड पार्षद भी जानते हैं, लेकिन शांत हैं.
धर्मशीला देवी
सुबह में घर से टहलने के लिए निकलता हूं, पर खराब रास्ते के कारण परेशानी होती है. कभी-कभी पैर में मोच भी आ जाता है. हमलोगों ने पैसा जुटा कर सड़क को ऊंचा कराया, लेकिन नगर पर्षद का ध्यान नहीं है.
पिंकी देवी
सड़क और नाले को चंदा जुटा कर बनाया गया है. जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विभाग को है. यदि ऐसा ही हाल रहा, तो नगर पर्षद का होना और न होना कोई मायने नहीं रखता है.
राज किशोरी देवी
समस्याओं को लेकर कई बार दिया गया है नप को आवेदन
सत्ता पक्ष के भेदभावपूर्ण नीति के कारण वार्ड में न तो एलइडी लाइट लग पायी है और न ही डस्टबीन. कई योजनाओं को दरकिनार कर दिया जाता है. हालांकि मैंने वार्ड की समस्याओं को लेकर कई बार नप को आवेदन लिखा है, फिर भी कुछ नहीं हो पाया. एक व्यापक आंदोलन की तैयारी चल रही है.
राजू गुप्ता, वार्ड नंबर 11 के पार्षद
80 हजार खर्च कर बनायी गयी सड़क
आज वार्ड 12 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम आज वार्ड 12 में आपकी समस्याओं को जानने के लिए पहुंचेगी़ आप अपनी समस्याओं को जरूर बताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें