बक्सर : शनिवार को छात्रों को दुबारा मध्याह्न भोजन मांगना काफी महंगा पड़ गया. विद्यालय के हेडमास्टर को छात्रों की यह मांग इतनी नागवार गुजरी कि थाली में खाना देने के बजाय छात्रों की पिटाई कर दी. कमरे में बंद कर लाठी से पूरे दो दर्जन छात्रों की पिटाई की गयी़ यह मामला मध्य विद्यालय भरौली का है. विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्र आक्रोशित हो उठे और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्कूल पर पथराव किया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों ने नावानगर थाने में हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
दुबारा मध्याह्न भोजन मांगे जाने पर छात्रों को पीटा, हंगामा
बक्सर : शनिवार को छात्रों को दुबारा मध्याह्न भोजन मांगना काफी महंगा पड़ गया. विद्यालय के हेडमास्टर को छात्रों की यह मांग इतनी नागवार गुजरी कि थाली में खाना देने के बजाय छात्रों की पिटाई कर दी. कमरे में बंद कर लाठी से पूरे दो दर्जन छात्रों की पिटाई की गयी़ यह मामला मध्य विद्यालय […]
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय भरौली के छात्रों ने रसोइया से दुबारा खाना मांगा, जिसके बाद इसकी सूचना हेडमास्टर को दी गयी. खाना नहीं मिलने पर छात्र ये कहने लगे कि हर रोज तो इसी तरह किया जाता है, जिसके बाद हेडमास्टर सुशील कुमार सिंह आक्रोशित हो उठे और कमरे में बंद कर छात्रों की जम कर पिटाई कर दी. विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्रों ने जम कर विद्यालय पर पथराव किया.
इसके बाद हेडमास्टर ने अपने सहयोगियों को बुलाकर फिर छात्रों की पिटाई की. छात्रों ने इस घटना की जानकारी जब अपने परिजनों को दी, तो परिजनों ने नावानगर थाने में उक्त हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement