Advertisement
सिकठी गांव से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिकठी गांव में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटने से जहां सड़कें चौड़ी हुईं, वहीं जलजमाव व परेशानियों से भी लोगों को निजात मिली. अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के […]
राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिकठी गांव में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटने से जहां सड़कें चौड़ी हुईं, वहीं जलजमाव व परेशानियों से भी लोगों को निजात मिली. अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था़
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिकठी गांव पहुंचे और अतिक्रमण को हटवाये. इसको लेकर भारी मात्रा में सुरक्षा बल के जवानों को भी लगाया गया था, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव के ही रघुपति सिंह द्वारा बिहार सरकार की 10 डिसमिल जमीन को कब्जा कर लिया गया था. इस वजह से गांव के नालियों का पानी नहीं निकल रहा था़
वहीं, उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर धनसोई थानाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, अंचल पर्यवेक्षक सिद्धेश्वर राय सहित अन्य प्रखंड कर्मी और सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे़
सड़क पर अतिक्रमण कर सजने लगीं दुकानें
ब्रह्मपुर : प्रखंड के ब्रह्मपुर चौरास्ता एवं रघुनाथपुर में पिछले महीने प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी, जिसमें ब्रह्मपुर-चौरास्ता एवं रघुनाथपुर बाजार में घंटों लगनेवाले जाम से आम जनता को काफी राहत मिली थी, लेकिन अभी एक माह भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई थी, फिर से दुकानें सजने लगीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement