बक्सर : बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में आमरण अनशन पर बैठे हर्षवर्द्धन सिंह राठौर के समर्थन में जिले के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्र नेता उतरे हैं. स्थानीय एमवी कॉलेज में गुरुवार को छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि संगठन के राज्य सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौर 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
बावजूद इसके विश्वविद्यालय मौन है. यदि सरकार एवं विश्वविद्यालय मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो संगठन राज्य भर में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. इस अवसर पर शंभु तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा, लकी जायसवाल, सरिता कुमारी, विमल सिंह यादव, सोनू पटेल, रवि भूषण ओझा, अमन वर्मा, राज सिंह, रविकांत, अंशुमान, क्षितिज, गुलशन, मनीष, पीयूष, सूरज समेत अन्य मौजूद थे.