बक्सर : बक्सर सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर अपना कार्य करते हुए मरीजों का इलाज किया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने अररिया में चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट का समर्थन करते हुए हाथ में काली पट्टी बांध कर काम किया. बता दें कि विगत दिन अररिया में इलाज को लेकर कुछ युवकों द्वारा अस्पताल परिसर में घुस कर चिकित्सकों के साथ मारपीट की गयी थी. इस घटना का विरोध जताते हुए चिकित्सकों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम किया.
चिकित्सकों का यह विरोध एक दिवसीय था. चिकित्सक संघ ने इस घटना की घोर निंदा की और अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, जिससे कि चिकित्सकों को सुरक्षा मिल सके. सदर अस्पताल में बुधवार को काली पट्टी लगाकर सर्जन डीएन पांडेय, डॉ अनिल सिंह, आरबी श्रीवास्तव, डॉ योगेंद्र कुमार, डॉ पीसी प्रसाद, डॉ रितेश कुमार सिंह, डॉ नमिता सिंह ने काम किया. विरोध जता रहे डॉ अनिल सिंह ने कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए अररिया के घटना का विरोध हाथ में काली पट्टी बांध कर हम कर रहे हैं़