23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे के निशान को छूने को बेताब है गंगा, अलर्ट जारी

दहशत .गंगा के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा तटबंधों की सतत बढ़ायी गयी निगरानी, चौकस रहने का डीएम ने दिया निर्देश निर्धारित खतरे के निशान से बह रही महज एक मीटर नीचे बक्सर : गंगा नदी में उफान से जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी है. गंगा […]

दहशत .गंगा के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

तटबंधों की सतत बढ़ायी गयी निगरानी, चौकस रहने का डीएम ने दिया निर्देश
निर्धारित खतरे के निशान से बह रही महज एक मीटर नीचे
बक्सर : गंगा नदी में उफान से जिला प्रशासन की नींद उड़ गयी है. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है. उफनती गंगा खतरे के निशान को छूने को बेताब है. खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे बह रही है. पांच अगस्त से ही गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ के संभावित खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है.
वहीं, तटबंधों की सतत निगरानी रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रभावित इलाकों में पदस्थापित अधिकारियों को हर समय तैयार रहने को कहा गया है, ताकि बाढ़ के खतरे को देखते हुए पीड़ित लोगों तक हर तरह की सहायता तुरंत पहुंचायी जा सके.
बाढ़ से 78 हजार 500 की आबादी हो सकती है परेशान : गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए गंगा किनारे बसे लोगों की धड़कन तेज हो गयी है. जिले के 28 ग्राम पंचायतों की 78 हजार 500 की आबादी तबाह हो सकती है. इसको लेकर 36 शरण स्थलों का चयन किया गया है़ इसके साथ ही 129 नावों और 83 निजी नावों के साथ जिला प्रशासन का करार हुआ है, ताकि तुरंत बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत पहुंचायी जा सके. जिन स्थलों का चयन किया गया है वहां पर जेनेरेटर, टेंट, पेट्रोमैक्स, शौचालय, पेयजल का व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि जिले में बाढ़ के दौरान बीमारियों से निबटने के लिए मानव एवं पशुओं की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें. हर तरह की परेशानी से निबटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.
जल स्तर एक नजर में
पांच अगस्त 57.48
छह अगस्त 57.36
सात अगस्त 57.41
आठ अगस्त 57.94
नौ अगस्त 58.57
10 अगस्त 59.20
चेतनावनी स्तर 60.32
तैयारी पूरी
बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है.
रमण कुमार, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें