बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना अंतर्गत मध्य ग्रामीण बैंक के एक परिसर से एक सेवानिवृत्त शिक्षक से अज्ञात उच्चकों ने तीन लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन मोहल्ला निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक बृजमोहन दूबे ने इस संबंध में शिकायत की है.
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये उच्चकों की पहचान की जा रही है. दूबे टाउन थाना क्षेत्र में ही स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से उक्त राशि की निकासी कर उसे मध्य ग्रामीण बैंक में जमा करने आये थे.