27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ से 30 घंटे विलंब से चल रहीं ट्रेनें, परेशानी

ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर घंटों बैठ रहे हैं यात्री बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बेपटरी हो गया है. स्थिति यह है कि गरीब रथ जैसी वीआइपी ट्रेन लेट पहुंच रही है. शनिवार की सुबह पहुंचनेवाली डाउन 22406 आनंद बिहार व भागलपुर गरीब रथ ट्रेन रविवार की […]

ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर घंटों बैठ रहे हैं यात्री

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बेपटरी हो गया है. स्थिति यह है कि गरीब रथ जैसी वीआइपी ट्रेन लेट पहुंच रही है. शनिवार की सुबह पहुंचनेवाली डाउन 22406 आनंद बिहार व भागलपुर गरीब रथ ट्रेन रविवार की देर सुबह स्थानीय स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब 30 घंटे की देर से चल रही है. इस कारण अप में आनेवाली रैक को 25 घंटे रिश्डियूल करना पडा. लेट के कारण आंनद बिहार कई बार रद्द भी करनी पडा. प्रतिदिन इस ट्रेन से बक्सर स्टेशन से लगभग 200 यात्री सफर करते हैं. वहीं, शनिवार को डाउन में गरीब रथ 18 घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची.ट्रेनों की लेट परिचालन से यात्रियों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं, चैनपुलिंग से भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
रविवार को लेट हुईं ट्रेनें
डाउन में, गरीब रथ एक्स 30 घंटे लेट, आंनद बिहार कोलकता एक्सप्रेस, 20 घंटा, महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे लेट
अप में, महानंदा एक्सप्रेस आठ घंटे,
गरीब रथ 25 घंटे लेट से बक्सर स्टेशन पर पहुंची.
समय से होगा परिचालन
ट्रेनों के लेट परिचालन से सभी लोग परेशान हैं. इसके लिए विभाग के अधिकारी लगे हुये हैं, ताकि जल्द-से-जल्द सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल सकें. यात्रियों को जो भी परेशानी हो रही है, उसे जल्द ही दूर किया जायेगा.
एमके पांडेय, स्टेशन प्रबंधक
ट्रेनों की गति सीमा भी हुई निर्धारित
गत दिनों नंदाव के समीप हावड़ा-अमृतसर मेल का इंजन पटरियों से उतर जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की गति निर्धारित कर दी गयी है. इसके लिए 45 किलो मीटर की रफ्तार से इस रूट पर ट्रेनें चलेंगी. इसकी जानकारी देते हुए एसएम ने बताया कि अभी फिलहाल सुरक्षा कारणों से गति सीमा कम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें