बक्सर : अति पिछड़ी जाति के संगठन के बैनरतले रविवार को नगर भवन में पिछड़ी जाति के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जंग बहादुर राजपुरिया एवं मंच संचालन राजकुमार निषाद ने किया़ सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद प्रजापति ने अतिपिछड़ी जाति को विधानसभा तथा लोकसभा में आरक्षण देने की मांग केंद्र तथा राज्य सरकार से की.
मौके पर डॉ एसके सैनी ने कहा कि अब कोई हमारा एक हिस्सा नहीं मार सकता है. अब अतिपिछड़ा समाज जग चुका है. सभा को शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सभी दल वाले अतिपिछड़े को ठगते आ रहे हैं. मौके पर मुख्य रूप से कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरण, सुनील मालाकार, ललन भगत, पिंटू चंद्रवंशी, विजय कुमार आिद मौजूद रहे.