21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र राजद ने किया मार्च

मांग. पीजी में सीट बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे छात्र नेता छात्र नेता ने कहा, यह अजीब विडंबना है कि छात्र पढ़ने के लिए कर रहे आंदोलन बक्सर : स्नातकोत्तर में सीट वृद्धि को लेकर बक्सर जिले के छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के कैंपस में […]

मांग. पीजी में सीट बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे छात्र नेता
छात्र नेता ने कहा, यह अजीब विडंबना है कि छात्र पढ़ने के लिए कर रहे आंदोलन
बक्सर : स्नातकोत्तर में सीट वृद्धि को लेकर बक्सर जिले के छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के कैंपस में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एक सभा कर आक्रोश व्यक्त किया.
इसके पूर्व छात्रों का जत्था एमवी कॉलेज से भगत सिंह चौक तक चेतना मार्च निकाला. इस मार्च में छात्र कुलपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जम कर नारे लगा रहे थे. मार्च का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव ने किया. कैंपस में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि यह एक अजीब विडंबना है कि छात्रों को पढ़ने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है.
स्नातकोत्तर में सीटों की संख्या काफी कम है और पढ़नेवाले छात्रों की संख्या अधिक. ऐसे में कुलपति को स्वयं अपने स्तर से सीटों को बढ़ा देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्री यादव ने कहा कि सीट बढ़ाने को लेकर उनका संगठन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात करेगा.
उल्लेखनीय है कि सीट बढ़ाने को लेकर जहां छात्र राजद आंदोलन कर रहा है, तो वहीं, छात्र संगठन एसएफआइ भी इस मांग को लेकर लगातार कैंपस और सड़क पर आंदोलन चला रहा है. सभा में राजद के वरिष्ठ नेता रंजन यादव, संटू यादव, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, जितेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें