Advertisement
18 की जगह मिल रही 14 मेगा वाट बिजली
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे शहरवासी बक्सर : शहर के लोग कभी बिजली की कटौती से परेशान रहते हैं, तो कभी लो वोल्टेज और हाइ वोल्टेज की समस्या से. ऐसे में हर दिन लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. विभाग के अनुसार 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जो 14 मेगा वाट […]
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे शहरवासी
बक्सर : शहर के लोग कभी बिजली की कटौती से परेशान रहते हैं, तो कभी लो वोल्टेज और हाइ वोल्टेज की समस्या से. ऐसे में हर दिन लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं. विभाग के अनुसार 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जो 14 मेगा वाट ही मिल रही है. ऐसे में बिजली की आपूर्ति पूरी करने के लिए अल्टरनेट कर फीडरों में बिजली आपूर्ति पूरी की जा रही है.
इधर, लो और हाइ वोल्टेज की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. लो वोल्टेज के कारण घर का कोई भी बिजली आधारित काम नहीं हो पा रहा है. वोल्टेज लो रहने के कारण पंखा काफी धीमे गति से चलता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और वृद्धों को हो रही है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि बक्सर ग्रिड को 11 हजार दो सौ वोल्ट की आवश्यकता है. जबकि अभी फिलहाल आठ हजार 500 वोल्ट ही बिजली मिल पा रही है.
यानी दो हजार सात सो वोल्ट कम बिजली की आपूर्ति मिल रही है. इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या है. लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को कब तक राहत मिलेगी. यह कहना मुश्किल है. विभाग भी इस विषय पर कुछ नहीं बता पा रहा. विभाग का कहना है कि उच्च ग्रिड से ही वोल्टेज लो मिल रहा है, जिसके कारण परेशानी हो रही है.
लो वोल्टेज का यह भी कारण
सूत्र बताते हैं कि कई मुहल्ले ऐसे हैं, जहां के ट्रांसफाॅर्मर पर एक साथ कई मुहल्ले के लोग विद्युत आपूर्ति को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए अवैध तरीके से कनेक्शन लिए हुए हैं. ऐसे में ट्रांसफाॅर्मर पर लोड से अधिक भार होने कारण वोल्टेज लो की समस्या उत्पन्न हुई है.
शीघ्र होगी जांच : अधिकारी बताते हैं कि एक से अधिक ट्रांसफाॅर्मर से बिजली कनेक्शन लेनेवालों लोगों की जांच की जायेगी. इसके लिए टीम बनेगी, जो हर मुहल्ले में पहले अपने स्तर से जांच कर विभाग को रिपोर्ट देगी. फिर उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी, ताकि उपभोक्ता किसी एक ही ट्रांसफाॅर्मर से विद्युत कनेक्शन लें सकें और अन्य ट्रांसफाॅर्मरों पर लोड नहीं बढ़े.
कम आपूर्ति के कारण रह रहा लो वोल्टेज
ग्रिड को वोल्ट की आपूर्ति कम मिल रही है. इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है.वहीं, ग्रिड में फॉल्ट हो जाने से विद्युत की कटौती की जा रही है. इस दिशा में सुधार का प्रयास जारी है. वहीं, ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने एक से ज्यादा ट्रांसफाॅर्मरों से विद्युत कनेक्शन लिए हुए हैं.
अभिषेक कुमार, सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement