गुरुवार को पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी
Advertisement
डॉक्टर के हत्यारे 72 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर
गुरुवार को पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी बक्सर : डॉ गोपाल प्रसाद चौधरी के हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. 72 घंटे के बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. इसको […]
बक्सर : डॉ गोपाल प्रसाद चौधरी के हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी. 72 घंटे के बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने नावानगर तथा भोजपुर से सटे इलाकों में छापेमारी की. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर हत्या करने के बाद अपराधी जिस बाइक से फरार हुए थे, पुलिस उसकी बरामदगी को लेकर लगी हुई है. सूत्रों की मानें, तो इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.
चिकित्सक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद :गोपाल प्रसाद के परिजनों से मिलने गुरुवार को बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर हाल में अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement