Advertisement
कुख्यात राजाबाबू गिरफ्तार
मिली सफलता. सड़क निर्माण कंपनी पर अपराधियों ने किया था हमला गार्ड को किया जख्मी सात अपराधी फरार डुमरांव : अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित सड़क निर्माण कंपनी पीएनसी इंफोटेक लिमिटेड के कैंप पर रविवार की रात नौ अपराधियों ने हथियारों के बल पर धावा बोल कर एक गार्ड को जख्मी कर दिया. घटना […]
मिली सफलता. सड़क निर्माण कंपनी पर अपराधियों ने किया था हमला
गार्ड को किया जख्मी सात अपराधी फरार
डुमरांव : अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित सड़क निर्माण कंपनी पीएनसी इंफोटेक लिमिटेड के कैंप पर रविवार की रात नौ अपराधियों ने हथियारों के बल पर धावा बोल कर एक गार्ड को जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर भाग रहे कुख्यात अपराधी राजाबाबू महतो व मनीष कमकर को बाइक के साथ धर दबोचा. हिरासत में लिये गये अपराधी चैगाई गांव के बताये जाते हैं. सात अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं, जख्मी गार्ड का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस मामले को लेकर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी स्वर्ण सिंह गौड ने कृष्णाब्रह्म थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.अपराधियों के इस दहशत से कंपनी के गार्डों के बीच भय बना हुआ है.
अपराधी की निशानदेही पर पूरी रात हुई छापेमारी : सात अपराधियों के फरारी के बाद पुलिस की टीम पूरी रात कई इलाकों में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी करती रही. पुलिस ने सिमरी के दूधी पट्टी से एक बाइक को भी बरामद किया है. साथ ही अन्य अपराधियों की खोज को लेकर टीम छापेमारी में लगी है.
चर्चित अपराधी के इशारे पर दिया घटना को अंजाम : हिरासत में लिए गया अपराधी राजाबाबू ने पुलिस को बताया कि सिमरी के चर्चित अपराधी सोनू राय के इशारे पर ही यह घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस सोनू राय की खोज में भी लगी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनू इसी कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था, लेकिन अापराधिक गतिविधियों के कारण उसे कंपनी द्वारा हटा दिया गया था.
कंपनी में फैलाना चाहते थे दहशत : सड़क निर्माण कंपनी में दहशत फैलाने की नियत से अपराधियों ने रविवार की रात धावा बोला था. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी अपने लोगों को गार्ड के रूप में रखवाना चाहते थे. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी लेवी की वसूली को लेकर दहशत फैलाना चाहते थे, लेकिन पुलिस व कंपनी लेवी के मामले को लेकर बताने से मुकर रही है.
राजाबाबू तीन साल काट चुका है जेल : कुख्यात अपराधी राजाबाबू महतो पर मुरार, नावानगर, कोरानसराय सहित अन्य थानों में डकैती, बाइक लूट, हत्या का प्रयास सहित आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. कई मामलों में पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधी तीन वर्षों तक जेल में रहा. जेल से बाहर आने के बाद फिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. ऐसी स्थिति में कई थानों की पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement