अप्रैल में होनी थी परीक्षा, अब भी परीक्षा फॉर्म हो रहे हैं जमा, विद्यार्थियों को परेशानी
बक्सर : छात्र-छात्राओं के स्नातक तृतीय वर्ष में पहुंचते ही उनके जीवन के सपनों की उम्मीदें उड़ान भरने लगती है. सपनों को साकार करने के लिए वे तमाम कोशिशें शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार स्नातक के सत्र विलंब होने से जिले के महाविद्यालयों के स्नातक के छात्र-छात्राओं के सपनों पर ब्रेक लगते नजर आ रहे हैं.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण स्नातक कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. एक तरफ पटना यूनिवर्सिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटियों में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी आ चुके है, वहीं वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में स्नातक तृतीय वर्ष का अभी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म ही भरा जा रहा है.
ऐसे में छात्र-छात्राएं मनचाहे यूनिवर्सिटियों में दाखिला लेने से वंचित हो रहे हैं. यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार, स्नातक की परीक्षा को अप्रैल माह में हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक किसी कारणवश नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा छात्र-छात्राएं भुगत रहे है. जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने सत्र विलंब पर होने वाले नुकसान को लेकर सभी ने अपनी प्रतिक्रिया खुलकर दी.