डुमरांव : वहार न्यायालय के वार्षिकोत्सव के दौरान मंगलवार को एडवोकेट एसोसिएशन डुमरांव के तत्वावधान में सिविल कोर्ट के खुले मंच पर गीत-संगीत समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन सब जज प्रथम आशुतोष कुमार ने, जबकि संचालन ओम प्रकाश वर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. प्रियंबदा ने कजरी की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी. कलाकार मंडली द्वारा नृत्य की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
वहीं दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपनी कविताओं से महफिल में समां बांधे रखा. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे श्रेया, प्रियंका, नेहा व सोनाली ने अपनी प्रस्तुति में सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया. चितरंजन पांडेय ने अपनी हास्य कविता से दर्शकों को लोट-पोट कर दिया. समारोहों में मुंसिफ मनीष उपाध्याय, बार अध्यक्ष शंभु शरण नवीन के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभानाथ, सुनील, चितरंजन, प्रमोद व अन्य शामिल थे.