एसपी के निर्देश पर अफसरों ने लिया सुरक्षा का जायजा
Advertisement
सख्त हुआ पहरा, पुलिस तैनात
एसपी के निर्देश पर अफसरों ने लिया सुरक्षा का जायजा हाइकोर्ट के पूर्व के आदेश का अब तक नहीं किया गया पालन बक्सर (कोर्ट) : सासाराम कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद बक्सर सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. बुधवार की दोपहर को […]
हाइकोर्ट के पूर्व के आदेश का अब तक नहीं किया गया पालन
बक्सर (कोर्ट) : सासाराम कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद बक्सर सिविल कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. बुधवार की दोपहर को सासाराम हुए बम धमाके की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस कोर्ट परिसर पहुंच गयी. डीएसपी शैशव यादव भी दलबल के साथ कोर्ट पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. देर शाम को डीएम रमण कुमार भी कोर्ट आये और
जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक के साथ काफी देर तक मंत्रणा की. इस दौरान कोर्ट की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. वहीं टाउन, औद्योगिक, मॉडल एवं मुफस्सिल थानाें की पुलिस पूरे दिन कोर्ट परिसर में कैंप करती रही. बता दें कि बुधवार को सासाराम कोर्ट में बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. धमाका कोर्ट के गेट पर लगी बाइक में हुआ. उसके बाद बक्सर की पुलिस सक्रिय हो उठी. कई थानों की गाड़ियां धड़धड़ाते हुए कोर्ट आयीं.
पूर्व के आदेश का नहीं हुआ पालन : छपरा कांड के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य के आला अधिकारियों को तलब करके सुरक्षा के बिंदु पर कड़वी दवा की घूंट पिलाया था. उच्च न्यायालय ने माफ शब्दों में कहा था, जब आप न्याय के मंदिर को सुरक्षित नहीं रख सकते, तो किसे सुरक्षा देंगे.
आनन-फानन में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय का दौरा कर कागजी घोड़ों को हरी झंडी दिखा दी, जिसमें चहारदीवारी ऊंचा करने, उसके ऊपर तार से बैरिकेडिंग करने, पहचान पत्र निर्गत करने, सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने की बात की गयी थी, जो अभी तक अधर में दिखायी दे रहा है.
कोर्ट की चहारदीवारी है छोटी : बक्सर व्यवहार न्यायालय शुरू से ही संवेदनशील रहा है. कैदी कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या, कुख्यात शेरू सिंह द्वारा हवलदार को गोली मार कर फरार होना, कैदियों के भागने आदि-आदि घटनाएं होती रही हैं. फिलवक्त बक्सर न्यायालय में आनेवाले कैदियों में एक दर्जन अत्यधिक खतरनाक किस्म के कैदी हैं.
जिन पर कई कई संगीन मुकदमों की सुनवाई चल रही है. बक्सर न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है. मुख्य द्वार पर जरूर चाक-चौबंद व्यवस्था दिखती है. लेकिन न्यायालय का पिछला घेरा, जो एक बड़े क्षेत्र में फैला है, जिसकी चहारदीवारी काफी छोटी है. साथ ही कई जगहों पर टूटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement