बसपा नेता हत्याकांड. बिछावन से लेकर खाने-पीने तक का सामान उठा ले गयी पुलिस
Advertisement
तीन आरोपितों की संपत्ति की हुई कुर्की
बसपा नेता हत्याकांड. बिछावन से लेकर खाने-पीने तक का सामान उठा ले गयी पुलिस चार घंटे तक चली कुर्की-जब्ती की कार्रवाई बक्सर/बगेनगोला : पूर्व जिला पार्षद सह बसपा नेता मिल्लु चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ बुधवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में पुलिस ने […]
चार घंटे तक चली कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
बक्सर/बगेनगोला : पूर्व जिला पार्षद सह बसपा नेता मिल्लु चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ बुधवार को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में पुलिस ने आरोपितों के घर से बिछावन से लेकर खाने-पीने तक का सामान उठा ले गयी. कुर्की जब्ती की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही है. जिन आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गयी, उनमें बरूहां गांव निवासी लालबाबू चौधरी, हरेंद्र चौधरी व मंटू यादव शामिल हैं.
कोर्ट के आदेश पर बुधवार की सुबह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कोरानसराय व बगेन टोला थाना की पुलिस बरूहां गांव पहुंची और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की गयी. बता दें कि 29 अप्रैल को कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के समीप
बसपा नेता प्रदीप चौधरी उर्फ मिल्लु चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में आरोपित रामनिवासी चौधरी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी थी. वहीं लालबाबू चौधरी, हरेंद्र चौधरी व मंटू यादव फरार चल रहे हैं. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में कुर्की के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट का आदेश मिलने पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.
नक्सलियों के इशारे पर की गयी थी बसपा नेता की हत्या : बसपा नेता मिल्लु चौधरी की हत्या में नक्सली संगठन की संलिप्तता भी सामने आयी है. इसकी पुष्टि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद हुई. भोजपुर पुलिस ने चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार से माले के हार्डकोर राजकुमार राम को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में नक्सलियों के इशारे पर बसपा नेता की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. उसने हत्या के लिए सुपारी लेने की बात भी कही थी.
साथ ही सुपारी देने वाले नक्सलियों के नाम भी उजागर किये थे. उनकी निशानदेही पर बक्सर पुलिस ने हाल ही में हार्डकोर नक्सली आजाद पासवान को गिरफ्तार किया था. उसने भी हत्या में शामिल होने की बात कही थी. दोनों नक्सलियों को मिल्लु चौधरी हत्याकांड में आरोपित बनाया गया है.
भतीजे की बरात जाने के दौरान की गयी थी हत्या : बसपा नेता व पूर्व जिला पार्षद मिल्लु चौधरी की हत्या बरात जाने के दौरान की गयी थी. कोरानसराय थाना क्षेत्र के बरूहां गांव निवासी मिल्लु चौधरी के भतीजे की 29 अप्रैल की बरात जा रही थी. उसमें मिल्लु चौधरी भी जा रहे थे. इस बीच मठिला गांव के समीप उनके गांव के ही लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement