बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव के समीप मंगलवार को ऑटो व बाइक के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके बेटा व भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतका की पहचान चौसा […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव के समीप मंगलवार को ऑटो व बाइक के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके बेटा व भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतका की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के तुक्कपुरवा गांव निवासी अनवर खां की पत्नी हैदरी खातून के रूप में की गयी है. वहीं, घायलों में हैदरी खातून का बेटा तारिक खां व भतीजा राजा खां शामिल हैं.
हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही, जिससे बक्सर-इटाढ़ी मार्ग पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इसके बाद आवागमन बहाल किया जा सका. जानकारी के अनुसार तुक्कपुरवा गांव निवासी अनवर खां के छोटे भाई फिरोज खां की किडनी खराब है. वह कुछ दिन से बक्सर स्थित मां शिवरात्रि अस्पताल में भरती है. मंगलवार को अनवर की पत्नी हैदरी अपने पुत्र व भतीजा पर
ऑटो-बाइक में…
साथ देवर को देखने अस्पताल आयी थी. देवर से मिलने के बाद वह दोपहर को बाइक से अपने गांव लौट रही थी. इस बीच हुकहां गांव के समीप सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इसमें हैदरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबिक तारिक व राजा खां गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ऑटो छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. इधर, दोनों घायलों को छटपटाते देख आसपास के लोग पहुंच गये. सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गयी और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचायी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं, चालक संदीप राम भी घटना के कुछ देर बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव के समीप हुई घटना
बीमार देवर से मिल कर बाइक से घर लौट रही थी महिला