मुख्यमंत्री ने जिले में बाढ़ व सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की
Advertisement
बाढ़ग्रस्त इलाकों का करें नियमित निरीक्षण : सीएम
मुख्यमंत्री ने जिले में बाढ़ व सुखाड़ के पूर्व तैयारियों की समीक्षा की बक्सर : जिले में बाढ़ व सुखाड़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए पूर्व तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. कहा कि जिले में बाढ़ […]
बक्सर : जिले में बाढ़ व सुखाड़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए पूर्व तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. कहा कि जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का नियमित निरीक्षण करें. मुख्यमंत्री ने डीएम व एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि मौसम विभाग द्वारा इस बार अच्छी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. अच्छी वर्षा होने से बाढ़ की भी संभावना बढ़ जाती है.
अत: बाढ़ से पूर्व ही पूरी तैयारी कर लेना आवश्यक है. साथ ही वर्षापात के आंकड़ों पर भी नजर रखें. नहर की सुरक्षा के लिए तटबंधों की निगरानी के लिए गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रतिनियुक्ति करें. जिन क्षेत्रों में बांध काटने की घटना हो, उस क्षेत्र में डीएम व एसपी तुरंत पहुंचे. उन्होंने इस समय सभी पदाधिकारियों को बिल्कुल एलर्ट रहते हुए पूरे समन्वय के साथ काम करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement