बक्सर : गुरुवार को सिकरौल भागड़ से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी .सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारे मोड़ निवासी शिक्षक गुप्तेश्वरनाथ मिश्रा के पुत्र सुनील कुमार घर से निकला था.
देर शाम उसका शव भागड़ से मिला. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मौत कैसे हुई है इसके स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.