21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण के कारण सिमट गयी है गंगा : रामकृपाल

पहल. बक्सर में नमामी गंगे योजना का शुभारंभ पहली किस्त के रूप में 33 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत, जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य बक्सर : भारत सरकार की नमामी गंगे योजना अभियान के तहत बक्सर में 66 करोड़ की लागत से गंगा घाटों की सूरत बदलनेवाली है. इसके लिए प्रथम किस्त के रूप […]

पहल. बक्सर में नमामी गंगे योजना का शुभारंभ

पहली किस्त के रूप में 33 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत, जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
बक्सर : भारत सरकार की नमामी गंगे योजना अभियान के तहत बक्सर में 66 करोड़ की लागत से गंगा घाटों की सूरत बदलनेवाली है. इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 33 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गयी है. जल्द ही घाटों का निर्माण कार्य शुरू होगा. योजना की शुरुआत रामरेखा घाट पर समारोहपूर्वक किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, नगर पर्षद अध्यक्ष शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गंगा पूजन के साथ शुरू हुआ. उसके बाद योजना से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया. इसके साथ ही गंगा रही पुकार पुस्तक का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया.
बक्सर में 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि नमामी गंगे योजना पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा माता की अविरल धारा लगातार बहेगी. गंगा की पवित्रता सर्वविदित है, किंतु प्रदूषण के कारण गंगा सिमटती गयी है. कई जगहों पर गंगा शहर से दूर चली गयी है. वहीं बक्सर में अभी भी गंगा की अविरल धारा का लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है.
बक्सर को नमामी गंगे योजना के लिए 33 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है, जिससे छह घाटों पर चेजिंग रूम, शौचालय, लाइटिंग, घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा. जबकि दूसरे फेज में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा, जिससे कि नालों का गंदा पानी गंगा में नहीं जायेगा. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश भुवन ने किया. मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के टेक्निकल डायरेक्टर सतीश कुमार, एनबीसीसी एजेंसी के जोनल हेड देवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, पुनीत सिंह, परशुराम चतुर्वेदी समेत अन्य मौजूद थे.
कार्यक्रम में भी स्थानीय सांसद ने राज्य सरकार पर निकाली भड़ास : नमामी गंगे योजना के तहत बक्सर के रामरेखा घाट पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान भी स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य सरकार पर जमकर बरसे. योजनाओं के क्रियान्वयन की बातें कम हुईं. मंच को एक पल के लिए राजनीतिक अखाड़ा बना दिया गया. सांसद ने राज्य सरकार पर अपनी जम कर भड़ास निकाली. सांसद और स्थानीय सदर विधायक में भी तालमेल नहीं दिखा.
इन घाटों का होगा कायाकल्प
नमामी गंगे योजना के तहत छह घाटों का कायाकल्प होगा, जिसमें श्मशान घाट, रानी घाट, गोला घाट,जहाज घाट, रामरेखा घाट और सती घाट का निर्माण और नवीकरण किया जायेगा.वहीं, दूसरे फेज में सुमेश्वर घाट एवं सिद्धनाथ घाट जैसे महत्वपूर्ण घाटों पर काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें