35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांद्रा-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल, चार घंटे परिचालन बाधित

परेशानी. पैसेंजर ट्रेन का इंजन जोड़ कर ट्रेन को किया गया रवाना कुछमन स्टेशन पर खराब हुआ इंजन बक्सर/चौसा : दानापुर-मुगलसराय के कुछमन स्टेशन के समीप मंगलवार की रात बांद्रा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इससे ट्रेन करीब चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. बांद्रा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से […]

परेशानी. पैसेंजर ट्रेन का इंजन जोड़ कर ट्रेन को किया गया रवाना

कुछमन स्टेशन पर खराब हुआ इंजन
बक्सर/चौसा : दानापुर-मुगलसराय के कुछमन स्टेशन के समीप मंगलवार की रात बांद्रा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इससे ट्रेन करीब चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. बांद्रा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से डाउन लाइन पर घंटों ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. राजधानी व लोकमान्य तिलक सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें जहग-जगह खड़ी रहीं.
बाद में पैसेंजर ट्रेन के उधार के इंजन से एक्सप्रेस ट्रेन को आगे भेजा गया. हुआ यह कि मंगलवार की रात बांद्रा -पटना एक्सप्रेस डाउन में जा रही थी. इस बीच कुछमन स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में खराबी आ गयी और ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गयी. इस दौरान चालक द्वारा इंजन बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन इंजन की खराबी दूर नहीं हो सकी. इसके बाद चालक ने इसकी सूचना स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को दी. करीब चार घंटे बाद मुगलसराय से पैसेंजर ट्रेन का इंजन मंगा कर बांद्रा-पटना एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
पटना जानेवाले यात्री रहे परेशान
बक्सर. बांद्रा-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण डाउन की तरफ जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. बक्सर स्टेशन से जानेवाले यात्रियों को चार घंटे स्टेशन पर बैठ कर बिताना पड़ा. श्रमजीवी एक्सप्रेस को बक्सर पांच बज कर आठ मिनट पर पहुंचना था, लेकिन चार घंटे तक डाउन लाइन बाधित रहने के कारण नौ बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. जबकि पटना-कुर्ला तथा जनसाधारण एक्सप्रेस भी चार घंटे की विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची.
अप में भी रहा एक घंटे का ब्लॉक
दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर बक्सर के समीप ब्लॉक रहने के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से अप में बक्सर स्टेशन पहुंचीं. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि अप में तकनीकी खराबी आने के कारण एक घंटे का ब्लॉक लगाया गया था. मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से शुरू हो सका.
यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
संतोष कुमार ने बताया कि श्रमजीवी पकड़ कर राजगीर जाना था. ट्रेन के आने के पहले ही स्टेशन पर पहुंच गया था, लेकिन चार घंटे तक स्टेशन पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. वहीं, अमित कुमार ने बताया कि लोकमान्य तिलक से पटना जाना था, लेकिन चार घंटे से कोई भी ट्रेन की सही सूचना नहीं मिल रही है.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
ट्रेन के मेन लाइन पर घंटों खड़े रहने के कारण पटना की ओर आनेवाली 2310 डाउन राजधानी,2141 लोकमान्य पटना, 2149 पुणे-पटना, 2392 श्रमजीवी, 2318 अकालतख्त, 3202 कुरला-पटना, 3258 जनसधारण आदि दर्जनों ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़़ी हो विलंब होती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें