17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरांव को मिला इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज का तोहफा

हरियाणा फार्म की जमीन का डीएम ने भेजा प्रस्ताव, कवायद शुरू वर्ष 2017 से इन कॉलेजों में पढ़ाई का सत्र शुरू होने की उम्मीद डुमरांव : सात प्रखंडों का सबसे बड़ा गंवई इलाका डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के हरियाणा पशु प्रजनन क्षेत्र की जमीन पर इंजीनियरिंग व पाॅलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना को लेकर डीएम रमण कुमार […]

हरियाणा फार्म की जमीन का डीएम ने भेजा प्रस्ताव, कवायद शुरू

वर्ष 2017 से इन कॉलेजों में पढ़ाई का सत्र शुरू होने की उम्मीद
डुमरांव : सात प्रखंडों का सबसे बड़ा गंवई इलाका डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय के हरियाणा पशु प्रजनन क्षेत्र की जमीन पर इंजीनियरिंग व पाॅलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना को लेकर डीएम रमण कुमार ने विभाग को प्रस्ताव भेजा है़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इन कॉलेजों के लिए जमीन की मांग की थी़ जमीन उपलब्ध होने के बाद अब जल्द ही डुमरांव को यह तोहफा मिलेगा़ सरकार इसकी कवायद में जुट गयी है़ विभागीय सूत्रों की मानें, तो विभाग ने इस मामले में तेजी दिखायी, तो वर्ष 2017 में सत्र शुरू कर दिये जायेंगे.
जमीन के अलग-अलग मानक
\
राज्य सरकार व विभाग ने दोनों कॉलेजों की जमीनों के लिए अलग-अलग मानक तैयार किये हैं, जिसको लेकर डीएम बक्सर ने हरियाणा फार्म के खाली पड़े जमीनों का निरीक्षण किया था़ मानक के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए साढ़े सात एकड़ एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए साढ़े चार एकड़ जमीन मुहैया करायी गयी है़
सांसद ने की थी पहल
कॉलेजों की स्थापना को लेकर राज्यसभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहल की थी़ इस बाबत सांसद प्रतिनिधि डाॅक्टर सुभाष चंद्रशेखर ने बताया कि कॉलेजों की स्थापना को लेकर जमीन उपलब्ध करायी गयी है, जिसका विभागीय डीपीआर तैयार हो रहा है़ वित्तीय वर्ष 2016-17 में राशि उपलब्ध होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें