बक्सर : पूरे देश के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामी गंगे योजना की शुरुआत जिले में गुरुवार से रामरेखा घाट से शुरू हो जायेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव शामिल होंगे़ यह योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में है़ यह योजना अविरल गंगा, निर्मल गंगा के लिए शुरू की गयी है़ इस योजना के तहत 68 करोड रुपये सात गंगा घाटों सती घाट, रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, रानी घाट, जहाज घाट, गोला घाट, श्मशान घाट के निर्माण व सौंदर्यीकरण पर खर्च किये जायेंगे तथा शहर की बहनेवाली गंदे नाले की पानी से बचाव करना है़
इसके लिये 27 करोड़ का डीपीआर तैयार हो चुका है़ यह योजना बक्सर के लिए गौरव का विषय है़ इस आशय की जानकारी बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेसवार्ता में दी और कहा कि बिहार में गंगा की शुरुआत बक्सर से हुई है़ इसकी जिम्मेदारी एनबीसीसी नामक भारत सरकार के उपक्रम को सौंपी गयी है़ इस योजना का मुख्य उद्देश्य विश्वामित्र की धरती को तीर्थाटन के रूप में विकसित करना है. मौके पर जिला प्रवक्ता पुनीत सिंह, ओमप्रकाश भुवन, हिमंाशु चतुर्वेदी, चंद्रभूषण, विनोद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे़