Advertisement
आर्थिक तंगी के कारण स्वर्ण व्यवसायी ने की खुदकुशी
बक्सर : शहर में टाउन थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में रविवार की रात एक युवा स्वर्ण व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली. व्यवसायी गले में फंदा लगाकर पंखे से झूल गया. उसका शव सोमवार की सुबह कमरे से बरामद किया गया. मृतक सिविल लाइन निवासी कपिल वर्मा का पुत्र राजेश वर्मा है. खुदकुशी का कारण […]
बक्सर : शहर में टाउन थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में रविवार की रात एक युवा स्वर्ण व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली. व्यवसायी गले में फंदा लगाकर पंखे से झूल गया. उसका शव सोमवार की सुबह कमरे से बरामद किया गया. मृतक सिविल लाइन निवासी कपिल वर्मा का पुत्र राजेश वर्मा है.
खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की पुष्टि करते हुए टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि व्यवसायी आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी कर ली है. जानकारी के अनुसार राजेश वर्मा शहर में गहने की एक दुकान पर काम करता था. वह कुछ दिन से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इससे वह मानसिक रूप काफी परेशान था.
रविवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे को अंदर से बंद कर सो गया. सोमवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो घर के लोगों को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद परिजनों ने जब खिड़की को तोड़ कर देखा, तो उनके होश उड़ गये. सूचना मिलने पर टाउन थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. उसके बाद कमरे के दरवाजे को तोड़ कर उसके शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, राजेश द्वारा खुदकुशी किये जाने की खबर से पूरे मोहल्ले में सनसनी मच गयी. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement