बक्सर : औचक निरीक्षण के दौरान डीएम साहब को एक से बढ़ कर एक शिक्षकों से पाला पड़ा. सबसे ज्यादा हैरान जिलाधिकारी रमण कुमार तब हुए, जब प्राथमिक विद्यालय मसर्हिया पहुंचे. पहले तो एक शिक्षिका गायब मिलीं. दूसरी शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी को जिलाधिकारी ने नमस्कार लिखने को कहा, तो उन्होंने इसकी जगह नस्मकार लिख दिया. यह देख डीएम भड़क गये और उन्होंने कहा कि क्या इसी तरह बच्चों को पढ़ाती हैं ? निरीक्षण के दौरान विद्यालय में काफी गड़बड़ी पायी गयी.
Advertisement
‘नमस्कार’ भी नहीं लिख पायी बक्सर की शिक्षिका
बक्सर : औचक निरीक्षण के दौरान डीएम साहब को एक से बढ़ कर एक शिक्षकों से पाला पड़ा. सबसे ज्यादा हैरान जिलाधिकारी रमण कुमार तब हुए, जब प्राथमिक विद्यालय मसर्हिया पहुंचे. पहले तो एक शिक्षिका गायब मिलीं. दूसरी शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी को जिलाधिकारी ने नमस्कार लिखने को कहा, तो उन्होंने इसकी जगह नस्मकार […]
कुल 43 छात्रों की जगह महज 16 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित दिखे. वहीं, पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि रेखा कुमारी महीने में दो दिन ही स्कूल आती हैं.
डीएम ने की कई योजनाओं की जांच : लाभुकों तक सरकार की चलायी जा रही योजनाएं पहुंच रही हैं कि नहीं, इसकी जांच करने जिलाधिकारी शनिवार को हेठुआ पंचायत के मसर्हिया गांव पहुंचे. उनके साथ पहुंचे 13 पदाधिकारियों ने हेठुआ पंचायत के सभी गांवों में जाकर विकास कार्यों का हाल जाना. जांच के दौरान पता चला कि मनरेगा योजना के तहत अप्रैल में काम शुरू करने के बजाय जून से कार्य की शुरुआत की गयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी.वहीं, पंचायत सचिव द्वारा रजिस्टर को अद्यतन नहीं रखे जाने से ही जिलाधिकारी नाराज दिखे.
खाते से ही मिले लाभुकों को पैसे : जिलाधिकारी ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों का खाता जल्द-से-जल्द से बैंक में खुलवाएं, ताकि कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खाते में जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगा और लाभुक सीधे लाभान्वित होंगे.इसके साथ ही कई योजनाओं की घर-घर जाकर जांच की.
ब्लैक बोर्ड पर देख डीएम ने कहा, यही पढ़ातीं हैं बच्चों को ?
मामला प्राथमिक विद्यालय मसर्हिया का, एक शिक्षिका मिलीं गायब
नमस्कार और आशीर्वाद भी नहीं लिख पायीं प्रधानाध्यापिका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement