डुमरांव : सफाई व शिक्षा से ही होगा समाज का विकास. निरोग रहने के लिए अपने वार्ड को स्वच्छ व साफ रखने के साथ ही हम सभी को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की जरूरत है़ उक्त बातें अनुमंडल के केसठ प्रखंड स्थित मिश्र टोला के वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्या लीला देवी ने मोहल्लावासियाें से बैठक में कहीं. वार्ड सदस्या ने कहा कि सभी लोगों से आग्रह करती हूं की नाली व गली को एकजुट होकर हमेशा साफ रखने और अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से स्कूल भेंजे.
इससे समाज का भला होगा. बैठक के दौरान अजय कुमार मिश्र, फिरोज खां, अविनाश कुमार, मुन्ना पाल, रतन कुमार आदि ने कहा कि जो व्यक्ति साफ व सफाई पर ख्याल रखता है, वह हमेशा स्वस्थ रहता है़ इसके साथ ही जागरूक होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा. वहीं, मोहल्लावासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए पानी की समस्या को वार्ड सदस्या के बीच रखा़ मौके पर कुसुम कुमारी, महंथ मिश्र, गुड्डू पाल, मुन्ना, लाला ठाकुर, निर्मल चौबे सहित वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे़