बक्सर : महिला सिपाहियों को अब थाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनके लिए थानों में अलग बैरक बनायी जायेगी, जिसमें रहने का कमरा से लेकर शौचालय तक रहेगा. बैरक में दौ शौचालय व दो स्नान घर भी बनाये जायेंगे. इसको लेकर एसपी उपेंद्र शर्मा सिमरी थाने में जाकर स्थल का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सुझाये गये स्थल को देखा और जरूरी दिशा निर्देश भी दिया.
एसपी ने बताया कि फिलहाल बारह थानों में महिला सिपाहियों के लिए अलग बैरक का निर्माण करना है. इसके लिए थानों का चयन कर लिया गया है. अब स्थल का चयन की प्रक्रिया चल रही है. स्थल का चयन हो जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.