रोष. प्रधान सहायक की नियुक्ति रद्द करने का प्रस्ताव नहीं लिखे जाने पर घंटों ठप रही बोर्ड की बैठक
Advertisement
एजेंडे को ले पार्षदों ने किया हंगामा
रोष. प्रधान सहायक की नियुक्ति रद्द करने का प्रस्ताव नहीं लिखे जाने पर घंटों ठप रही बोर्ड की बैठक एजेंडा शामिल करने के बाद शुरू हुई बैठक वर्ष 2016-17 में योजनाओं को धरातल पर उतारने पर हुआ विचार-विमर्श डुमरांव : मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक के दौरान पक्ष-विपक्ष पार्षद आमने-सामने […]
एजेंडा शामिल करने के बाद शुरू हुई बैठक
वर्ष 2016-17 में योजनाओं को धरातल पर उतारने पर हुआ विचार-विमर्श
डुमरांव : मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक के दौरान पक्ष-विपक्ष पार्षद आमने-सामने हो गये और जमकर हंगामा किया़ मामला बोर्ड द्वारा प्रस्तावित एजेंडा पर वर्गफुट होल्डिंग टैक्स व प्रधान सहायक की नियुक्ति रद्द करने का प्रस्ताव नहीं लिखे जाने को लेकर घंटों तक बोर्ड की बैठक ठप रही और दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा़ अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव लिखे जाने के बाद मामला शांत हुआ और बोर्ड की बैठक में कई मसलों पर चर्चा की गयी.
बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मोहन मिश्रा ने की़ बैठक के दौरान 16 वार्ड पार्षदों ने नगर में वर्गफुट होल्डिंग टैक्स को हटाने का प्रस्ताव पर अपनी सहमति जतायी़ साथ ही कई मामलों के घेरे में आये प्रधान सहायक जीतन यादव को हटाने की मांग पर अड़े रहे़ साथ ही पिछले बोर्ड की सशक्त स्थायी समिति की
विचारों पर समपुष्टि की गयी. इसके अलावा नगर के विकास के लिए वर्ष 2016-17 में योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विचार-विमर्श किया गया़ मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर अनिल कुमार सिंह, उपचेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा, कमलेश कुमार, ब्रह्मा ठाकुर, सुनील तिवारी, निर्मला देवी, निर्मला सिंह, शारदा देवी, आशा देवी, बुधिया देवी, भरत सोनार, कसद्मुदीन, धीरज कुमार, नरसिम्ह पहलवान सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement