बक्सर : स्थानीय परिसदन में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान कई योजनाओं का डीपीआर तैयार करने के साथ-साथ चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी भी ली. सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी से कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग पदाधिकारी को क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने की बात कही.इसके पश्चात सांसद ने प्रेसवार्ता की.
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य में प्रतिदिन हत्या, रेप, रंगदारी मांगे जाने की घटनाएं घटित हो रही है लेकिन राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था माफियाओं के हाथों में है जिसका चलते मेधा खत्म होती जा रही है.मौके पर राजवंश सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, पुनीत सिंह, जयप्रकाश राय, अमरेंद्र पांडेय, अमित मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे.