Advertisement
मॉनसून ने दी दस्तक, खिल उठे किसानों के चेहरे
झमाझम बारिश के बाद खेतीबारी में आ गयी तेजी शनिवार तक मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं बक्सर : मॉनसून ने जिले में मंगलवार को दस्तक दी. इसके बाद बुधवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. खेतीबारी के कामों में तेजी आ गयी है. वहीं, जल […]
झमाझम बारिश के बाद खेतीबारी में आ गयी तेजी
शनिवार तक मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं
बक्सर : मॉनसून ने जिले में मंगलवार को दस्तक दी. इसके बाद बुधवार को झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. खेतीबारी के कामों में तेजी आ गयी है.
वहीं, जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से चाचा-भतीजा सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इधर, बारिश के बावजूद लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत नहीं मिली. वहीं, बारिश के बाद किसान धान का बिचड़ा डालने में जुट गये हैं. रोहिणी नक्षत्र में डाले गये बिचड़े पानी के अभाव में सूख रहे थे. बारिश ने उन्हें राहत दी है.
शनिवार तक बारिश होने की संभावना
बक्सर में चार दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तक जिले में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ रामकेवल ने बताया कि पूरे जिले में 16 एमएम बारिश हुई है. शनिवार तक जिले में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कहीं हल्की, तो कही तेज बारिश हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement