Advertisement
अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं लुटेरों के तार
बक्सर : स्कॉर्पियो लूट में शामिल अपराधियों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. पुलिस कुछ दिनों पूर्व भोजपुर में हुई स्कॉर्पियो लूट की दो घटनाओं से भी इस गिरोह के तार जोड़ कर देख रही है. गिरफ्त में आये दोनों सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल की […]
बक्सर : स्कॉर्पियो लूट में शामिल अपराधियों के तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. पुलिस कुछ दिनों पूर्व भोजपुर में हुई स्कॉर्पियो लूट की दो घटनाओं से भी इस गिरोह के तार जोड़ कर देख रही है. गिरफ्त में आये दोनों सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. उसके मोबाइल की भी छानबीन की जायेगी. हालांकि लुटेरों का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला. बक्सर डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं. उसकी पड़ताल की जा रही है. डीएसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि चंचल मिश्रा ही लूट गिरोह का सरगना है. उस पर पूर्व से भी रंगदारी सहित कई आपराघिक मामले दर्ज हैं.
वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले के अन्य थानों से संपर्क कर चचंल व अभिषेक दूबे की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि चंचल मिश्रा ने घटना में शामिल गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के नाम भी उगले हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. इसके लिए एक टीम गठित की गयी है. उन्होंने बताया कि फरार लुटेरों के यूपी की ओर भागने की सूचना मिली है. सूत्रों के अनुसार, फरार लुटेरों में पीरो के जमुआंव गांव का सुंदरम राय, धनसोई गांव निवासी रितेश पांडेय उर्फ राय व राहुल गुप्ता है. राहुल गुप्ता की कोर्ट परिसर में लिट्टी की दुकान है.
छात्र बन लिया भाड़े पर और लूट कर चलते बने : अपराधियों ने छात्र बन कर स्कॉर्पियो भाड़े पर लिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. चालक शिवशंकर राय ने बताया कि वह गौरैया गांव निवासी रोशन कुमार की स्कॉर्पियो चलाता है.
बुधवार को वह करबिगहिया में गाड़ी लेकर खड़ा था, तभी पांच लोग पहुंचे. सभी ने अपने को छात्र बताते हुए कहा कि उनके भाई की स्थिति गंभीर है, उसे भभुआ चलना है. इसके बाद दस रुपये प्रति किलोमीटर की दर से स्कॉर्पियो भाड़े पर तय की गयी. इसके बाद सभी भभुआ के लिए निकल पड़े.
ग्रामीणों की दिलेरी से लुटने से बच गयी स्कॉर्पियो : ग्रामीणों की दिलेरी से स्कॉर्पियो लुटने से बच गयी. हुआ यह कि अपराधियों ने हथियार के बल पर स्कॉर्पियो को लूट ली. उसके बाद अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे.
इस क्रम में इसापुर महावीर स्थान बाजार के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी. इस बीच स्कॉर्पियो का चालक भी बाजार में पहुंच गया और लोगों को इसकी जानकारी दी. इस पर आसपास के लोगों ने जान जोखिम में डाल कर लुटेरों का पीछा किया. इस क्रम में स्कॉर्पियो चाट में पलट गयी और दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement