35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से गयीं दो लोगों की जानें

बक्सर : जिले में मंगलवार को तेज हवा के साथ आयी पानी के दौरान हुए वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी.मृतकों में चौगाईं के बसंतपुर गांव निवासी रामाशीष पांडेय व ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी मोहन पाल शामिल हैं. बताया जाता है कि रामाशीष पांडेय मंगलवार को गांव के […]

बक्सर : जिले में मंगलवार को तेज हवा के साथ आयी पानी के दौरान हुए वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी.मृतकों में चौगाईं के बसंतपुर गांव निवासी रामाशीष पांडेय व ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी मोहन पाल शामिल हैं. बताया जाता है कि रामाशीष पांडेय मंगलवार को गांव के बाहर मवेशी चरा रहे थे. इस बीच तेज बारिश होने लगी और ठनका भी गिरा. इसकी चपेट में आने से रामाशीष की मौके पर ही मौत हो गयी. रामाशीष पांडेय पेशे से ड्राइवर है. इधर, बह्मपुर के रघुनाथपुर गांव निवासी मोहन पाल बधार में अपनी भेड़ चरा रहा था, तभी ठनका गिर गया, जिससे मोहन पाल की मौत हो गयी. इस हादसे में मोहन पाल की पांच भेड़ों की भी मौत हो गयी.
आंधी में गिरा पेड़, तीन घायल
आंधी-पानी के दौरान आम के पेड़ गिर जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक मवेशी की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, रामपुर के विजय पासवान और सूबेदार पासवान रोज की तरह खलिहान में मवेशी को बांधे हुए थे. इस बीच मंगलवार की शाम आयी आंधी-पानी में आम का पेड़ गिर गया, जिससे विजय पासवान की एक भैंस की मौत मौके पर ही हो गयी और एक भैस गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, सूबेदार पासवान की दो भैस गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी वसंत पांडेय ने मौके पर पहुंच कर सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
वहीं, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए कर्मचारी के साथ स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी ने बताया कि कर्मचारी की रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा. भैंस की मौत से किसान के समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है. भैंस से ही परिवार का भरण पोषण होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें