डुमरांव़ : शुक्रवार को पुराना भोजपुर निवासी रामनिवासी सिंह की पुत्री से उसके घर पहुंच कर भाकपा माले के सदस्यों ने उसे हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. माले के सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित छात्रा विगत दिनों डुमरांव स्थित कोचिंग करने जा रही थी़ इसी दौरान छह की संख्या में मनचलों ने उससे रास्ते में ही छेड़खानी शुरू कर दी़
इस मामले में पीड़िता द्वारा नया भोजपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया है़ माले ने बताया कि अभी तक नामजद मनचलों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गयी है़ अगर इस मामले में पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो माले जन आंदोलन करेगी. मौके पर कन्हैया पासवान, नारायण राम सहित अन्य उपस्थित रहे.