शिकायतों के लिए अब प्रखंड में मिलेगा टॉल फ्री नंबर
Advertisement
सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की मिली मंजूरी, इंटरनेट से जुडेंगे आॅफिस
शिकायतों के लिए अब प्रखंड में मिलेगा टॉल फ्री नंबर डुमरांव : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास व आवास विभाग ने प्रौद्योगिकी स्थापना केंद्र की मंजूरी प्रदान की है. इसके लिए विभाग प्रखंड परिसर में एक अलग से भवन निर्माण करायेगा, जहां प्रखंड व अंचल का संयुक्त रूप से कार्यालय रहेगा. इस नवनिर्मित केंद्र को […]
डुमरांव : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास व आवास विभाग ने प्रौद्योगिकी स्थापना केंद्र की मंजूरी प्रदान की है. इसके लिए विभाग प्रखंड परिसर में एक अलग से भवन निर्माण करायेगा, जहां प्रखंड व अंचल का संयुक्त रूप से कार्यालय रहेगा. इस नवनिर्मित केंद्र को इंटरनेट सेवा बहाल कर नागरिकों को शिकायत दर्ज के लिए एक टाल फ्री नंबर दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ जनार्दन तिवारी ने बताया कि
इस केंद्र में अंचल व प्रखंड के हर काम को एक साथ जोड़ा जायेगा, ताकि नागरिकों को कार्य कराने में सहूलियत हो सके. आइटी सेंटर में आॅन लाइन सेवा, लोक सूचना अधिकार कानून काउंटर की सुविधा, आॅन लाइन आवेदन, प्रमाणपत्र की सुविधा आदि उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है.
विभाग द्वारा मांगी गयी जानकारी के बाद दो हजार वर्गफुट जमीन को चिह्नित किया गया है. इसके निर्माण के लिए विभाग को वर्ल्ड बैंक द्वारा राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement