राजपुर : महिलाओं के सुरक्षित स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब महिलाओं के नाम से ही गैस कनेक्शन होगा. यह उसी महिला को दिया जायेगा, जिसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है़ इसके लिए कोई भी बीपीएल धारक अपने बीपीएल सूची, आधार कार्ड, बैंक खाता की फोटो कॉपी लेकर गैस एजेंसी से संपर्क कर सकता है.
इस कनेक्शन के लिए ग्राहक को सिर्फ गैस और चूल्हा की राशि का भुगतान करना है़ शेष राशि का भुगतान केंद्र सरकार करेगी़ इसके अलावा जिसके पास पैसे नहीं हैं, वह भी इसका लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसकी सब्सिडी की राशि ग्राहक को न मिल कर गैस एजेंसी के पास जायेगी, जो ग्राहकों के द्वारा कई आसान किस्तों में इएमआइ के तहत उपलब्ध रहेगी.