डुमरांव़ : कोरानसराय थाना क्षेत्र के गडही टोला में डायन का आरोप लगा महिला मझरिया देवी की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है़ इस मामले में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद तीन लोग जख्मी भी हो गये हैं़ मामले की जानकारी मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराये और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे़
दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एक पक्ष ने नौ लोगों के खिलाफ, तो दूसरे पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ कर छोड़ दिया है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गडही टोला के अशोक राम के परिजन बीमारी से परेशान हैं़ इन लोगों को शंका है कि मझरिया देवी द्वारा झाड़-फूंक किया गया है़ इसी विवाद को लेकर परिजन मझरिया देवी के दरवाजे पर पहुंचे
और इस बात की शिकायत की़ इसी विवाद को लेकर मझरिया देवी के परिजन व अशोक राम के परिजन आपस में उलझ गये और मारपीट शुरू कर दिये़ इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये़ इस घटना के बाद गडहिया टोला में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया़