बक्सर : बरसात सिर पर है और अब तक शहर की नालियों की सफाई पूरी नहीं हो पायी है. कार्य पूरी तरह कछुए की चाल से हो रहा है. ऐसे में यदि बारिश शुरू हो जाती है, तो शहर की नालियों की स्थित खराब हो जायेगी और बजबजाती नालियों से बारिश का पानी निकल कर सड़क पर बहने लगेगा. विभाग इस सुस्ती को स्वयं मान भी रहा है. पूर्व के वर्षों में नगर पर्षद ने निविदा के माध्यम से नालियों की सफाई करायी थी,
पर इस साल निविदा नहीं निकाली गयी. नालियों की सफाई के लिए विभाग ने अस्थायी सफाई कर्मियों को बहाल किया है और इनसे नालियों की सफाई करायी जा रही है, लेकिन सफाई कराने की जो गति है, वह काफी धीमी है. अब तक कई मुहल्लों की नालियां बजबजा रही हैं.
सबसे खराब हाल, तो सेवक नाले की होती है. हालांकि विभाग का कहना है कि नगर में 125 से 130 सफाई कर्मी लगे हैं, जो इस महीने तक सफाई कार्य को समाप्त कर देंगे.