बक्सर : मतगणना को लेकर सुबह से शाम तक स्टेशन से गुजरनेवाली सभी गाड़ियों को जाम से गुजरना पड़ा. स्टेशन रोड जाम रहने से बाइपास की सड़क भी पूरे दिन बीच-बीच में जाम होती नजर आयी और वाहनचालकों को गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्टेशन से लेकर टाउन थाना मोड़ तक गाडि़यों की कतारें दिन भर नजर आयी. साथ ही बाइपास रोड पर चलनेवाली बड़ी गाडि़यां भी जाम में उलझी रहीं.
स्टेशन रोड पर प्रत्याशी समर्थकों की गाडि़यां दोनों ओर से खड़ा रहने से और समर्थकों के सड़कों पर विचरण करने से दिन भर जाम की समस्या से शहरवासियों को गुजरना पड़ा और काफी परेशानियां हुई. यातायात पुलिस के जवान भी मतगणना केंद्र के ईद गिर्द ट्रैफिक संभालने में लगे रहे. बावजूद इसके जाम के कारण गाड़ियां घंटों फंसी रही.