सभी मदों का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का मिला निर्देश
Advertisement
बेंच-डेस्क की जांच के बाद होगा राशि का समंजन
सभी मदों का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का मिला निर्देश डुमरांव : संकुल संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2010-11 की पोशाक राशि की उपयोगिता (चिह्नित विद्यालयों) जमा करने का सख्त निर्देश उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मिला. इसके अलावे सभी मदों […]
डुमरांव : संकुल संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार में शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2010-11 की पोशाक राशि की उपयोगिता (चिह्नित विद्यालयों) जमा करने का सख्त निर्देश उपस्थित प्रधानाध्यापकों को मिला. इसके अलावे सभी मदों की उपयोगिता जमा करने को कहा गया़ बैठक में विद्यालय में बने बेंच-डेस्क की उपयोगिता मानक के अनुसार बेंच-डेस्क बना है या नहीं इसकी जांच होने के बाद राशि का समंजन होगा़
जबकि पाठ्य पुस्तक वितरण की उद्यतन प्रतिवेदन, पाठ्य पुस्तक संबंधित विद्यालय वार तथा सीआरसीवार प्रतिवेदन जिसमें कितनी किताबों की जरूरत है एवं कितना प्राप्त हुआ़ इसका प्रतिवेदन बीआरसी को उपलब्ध कराने को कहा गया. यदि पाठ्य-पुस्तक में किसी प्रकार के दोष है, तो उसे दर्शाया जाये.
वहीं, एमडीएम को लेकर भी समीक्षा की गयी, जिसमें कौन से विद्यालय में एमडीएम राशि, चावल सहित किन कारणों से बंद हैं, जबकि सीआरसी को अनुश्रवण प्रपत्र तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया़ बैठक के दरम्यान साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा, डॉ महेश प्रसाद, गंगा सागर के अलावे प्रधानाध्यापक शिवदयाल सिंह, श्रीकांत सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement