35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को ले कृषि समन्वयक आज से रहेंगे हड़ताल पर

बक्सर : बिहार कृषि समन्वयक संघ पटना बिहार के समर्थन में जिले के कृषि समन्वयक 25 मई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कृषि समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कृषि कार्यालय परिसर में कृषि समन्वयकों की बैठक हुई, जिसमें कृषि समन्वयकों की नियमित नियुक्ति करने संबंधित समस्याओं […]

बक्सर : बिहार कृषि समन्वयक संघ पटना बिहार के समर्थन में जिले के कृषि समन्वयक 25 मई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कृषि समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कृषि कार्यालय परिसर में कृषि समन्वयकों की बैठक हुई,

जिसमें कृषि समन्वयकों की नियमित नियुक्ति करने संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नौ मई को कृषि समन्वयकों को नियमित करने के लिए काउंसेलिंग की गयी थी. रिजल्ट का प्रकाशन 11 मई को होना था, जो अब तक नहीं हुआ है. इस संबंध में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने यह कहा कि कृषि विभाग से मांगे गये नियमितीकरण का मार्गदर्शन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो सका है.

विभाग द्वारा मार्गदर्शन नहीं कराये जाने के कारण विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि समन्वयकों का भविष्य अधर में लटक गया है. नियमावली का मार्गदर्शन नहीं दिये जाने से पूर्व से कार्यरत समन्वयक इससे वंचित हो जायेंगे. इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं कृषि समन्वयक 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें