बक्सर : बिहार कृषि समन्वयक संघ पटना बिहार के समर्थन में जिले के कृषि समन्वयक 25 मई से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. कृषि समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कृषि कार्यालय परिसर में कृषि समन्वयकों की बैठक हुई,
जिसमें कृषि समन्वयकों की नियमित नियुक्ति करने संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नौ मई को कृषि समन्वयकों को नियमित करने के लिए काउंसेलिंग की गयी थी. रिजल्ट का प्रकाशन 11 मई को होना था, जो अब तक नहीं हुआ है. इस संबंध में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने यह कहा कि कृषि विभाग से मांगे गये नियमितीकरण का मार्गदर्शन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हो सका है.