बक्सर : न्यायालय द्वारा फैसला आने के बाद पीड़ित केशरी परिवार राहत की सांस महसूस कर रहा है. केशरी परिवार के मुखिया गोपाल केशरी ने कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा कि यह पीड़ित परिवार के साथ न्याय हुआ है. न्यायपालिका ने जो फैसला दिया है, वह बहुत ही अच्छा है.
चूंकि इस फैसले के पीछे तत्कालीन पुलिस प्रशासन का सहयोग जो रहा ,उसे भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन लोगों ने जिस तरह से इस हत्याकांड में साक्ष्यों को बगैर प्रभावित किये न्यायालय में प्रस्तुत किया है.जिसके आधार पर यह फैसला सुनाया गया है. न्यायालय के फैसले से न्याय की जीत हुई है.