बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता राजेंद्र चौबे की पुण्यतिथि मनायी गयी
Advertisement
धैर्य व विद्वता के प्रतीक थे राजेंद्र बाबू
बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता राजेंद्र चौबे की पुण्यतिथि मनायी गयी बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में दीवानी मामलों के विख्यात अधिवक्ता राजेंद्र चौबे की पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी. इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय भवन में किया गया, जहां अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जज प्रदीप […]
बक्सर, कोर्ट : बक्सर व्यवहार न्यायालय में दीवानी मामलों के विख्यात अधिवक्ता राजेंद्र चौबे की पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी. इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय भवन में किया गया, जहां अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक ने कहा कि राजेंद्र बाबू की जीवनी से अधिवक्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं, वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू अपने पूरे कार्यकाल के दौरान वकालत के क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक ख्याति अर्जित किये.
उनकी शैली लाजवाब थी तथा हर परिस्थिति में वे धैर्यवान एवं सहनशील बने रहते थे. कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता साधना पांडेय ने किया. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा, महासचिव गणेश ठाकुर, अधिवक्ता बबन ओझा, देव कृष्ण चौबे, कंचन कुमारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement