अनुमंडलीय पत्रकार संघ ने सुरक्षा को लेकर उठायी मांग
Advertisement
पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों में शोक, 16 को देंगे धरना
अनुमंडलीय पत्रकार संघ ने सुरक्षा को लेकर उठायी मांग डुमरांव : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के बाद पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोक जताया. शनिवार को अनुमंडलीय पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया. […]
डुमरांव : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के बाद पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोक जताया. शनिवार को अनुमंडलीय पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया. नगर के एक सभागार में पत्रकारों की बैठक राजीव कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 16 मई को अनुमंडलीय कार्यालय पर सुबह आठ बजे से धरना देने का निर्णय लिया गया.
धरना से पूर्व पत्रकारों के साथ बुद्धिजीवी, समाजसेवी व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता नया थाना से मार्च पास्ट करते हुए नगर की मुख्य सड़कों से गुजर अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने सुरक्षा की मांग की तथा कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सरकार, सिविल, प्रशासन व समाज जब तक सुरक्षा नहीं देगी, तब तक अपराधियों का समाज में तांडव जारी रहेगा. पत्रकारों ने इस हत्याकांड की कड़ी आलोचना करते हुए मृतक को 20 लाख रुपये मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
अंत में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख स्व राजदेव की आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की. मौके पर अनिल ओझा, अशोक कुमार, नवीन पाठक, रंजीत पांडेय, चुन्नू चौबे, संजू श्रीवास्तव, रजनीकांत, मनीष कुमार, मंटू कुमार, मुख्तार, अमरनाथ केसरी, मनोज मिश्रा, विनीत मिश्रा, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement